VISHAL KANYA DEGREE COLLEGE BAREILLY
(Affiliated to MJP Rohilkhand University, Bareilly)
Home
Admission
Courses
Faculty
Anti Ragging
Library
Contact
prev
next
Welcome to College
प्रवेश नियम एवं अर्हतायें...
विवरण-पत्रिका एवं आवेदन-पत्र काॅलेज एवं शहर कार्यालय के अतिरिक्त किसी और स्थान से न खरीदें।
आवेदन पत्र भरने के पूर्व निर्देशों को बहुत ध्यानपूर्वक पढ़़ें।
केवल एक श्रेणी भरेें। आवेदन पत्र में वर्ग सुविधा में दिये गये लाभ संदर्भित प्रमाण पत्रों को सत्यापित फोटो प्रति आवश्यक है। कार्यालय में पूर्ण रुप से भरा गया आवेदन पत्र अंतिम रुप से जमा होने के बाद कोई अन्य प्रपत्र संलग्नक स्वीकार्य नहीं होगा।
अपने आवेदन पत्र को डाक व कोरियर द्वारा न भेजें। आवेदन पत्र को स्वयं या किसी के द्वारा व्यक्तिगत रुप से महाविद्यालय के कार्यालय या शहर कार्यालय में जमा करें।
प्रवेश आवेदन पत्र भरकर उसे निर्धारित तिथि तक कार्यालय में ;जो महाविद्यालय द्वारा सूचना पट पर घोषित की जायेगी जमा करके रसीद प्राप्त कर लें। उसके उपरान्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
आवेदन पत्र के साथ अन्तिम परीक्षा की अंकतालिकाओं की छाया प्रति संलग्न करें।
प्रवेश आवेदन पत्र की प्राप्ति के आधार पर मिलेगा। चयन सूची विद्यालय सूचनापट पर लगा दी जायेगी। सूची में घाषित अभ्यार्थियों को प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होने की तिथि एवं समय अंकित होगा। निर्धारित तिथि पर यदि कोई अभ्यर्थी उपस्थित होने में असमर्थ है तो वह अपन किसी निकट संबंधी जैसे भाई-बहन, माता-पिता को प्रवेश के समय सूचनार्थ भेज दें, अन्यथा प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
किसी भी अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र/छात्रा को उसी कक्षा में संस्थागत विद्यार्थी के रुप में प्रवेश नहीं मिलेगा।
प्रत्येक कक्षा में प्रवेश प्राप्त छात्र/छात्रा को प्रत्येक विषय में न्यूनतम उपस्थिति 75 प्रतिशत होना अनिवार्य है 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने से नियमानुसार वंचित कर दिया जायेगा। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंन्धित छात्र/छात्राओं का होगा।
महाविद्यालय में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने वालों राजनीतिक मंचों व छात्र संघों का कोई स्थान नहीं है। राजनीति करने के इच्छुक छात्र/छात्रायें प्रवेश न लें। यदि कोई प्रवेश प्राप्त छात्र/छात्रा महाविद्यालय में अभद्र एवं अशिष्ट अथवा महाविद्यालय विरोधी किसी गतिविधि में लिप्त पाया जाता है/जाती है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्रा को एक परिचय पत्र दिया जायेगा, जिसे भली भांति सुरक्षित रखना आवश्यक है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे देखा जा सके। परिचय पत्र की दूसरी प्रति विशेष परिस्थितियों में 50 रुपये का भुगतान करने पर ही प्राक्टर कार्यालय में प्राप्त् की जा सकती है।
सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति पर अभ्यार्थी के पूर्ण हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।
निर्धारित शुल्क एक बार में जमा करना अनिवार्य है, जमा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा।
प्रवेश लेने वाले सभी प्रत्याशियों से यह आशा की जाती है कि वे प्रवेश आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों/सूचनायें सही भरें एवं सभी प्रमाण पत्र संलग्न करें। यदि जांच के दौरान या बाद में यह पाया जाता है प्रत्याशी ने कोई सूचना गलत दी है तो उसका प्रवेश आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। प्रवेश आवेदन पत्र में विषय विचार पूर्वक सावधानी से भरें। विषय परिवर्तन की अनुमति विशेष परिस्थितियों में ही दी जायेगी।
Other Links
Courses
Infrastructure
Teaching Staff
College News
Mandatory Disclosure
Quick Links
UGC
MJP Rohilkhand University
Department of Higher Education,UP
National Council for Teacher Education
Uttar Pradesh Government
Copyright (c) Vishal Kanya College. All rights reserved. | Powered By :
www.mkyara.com